मंडला (मप्र)।
अ.भा. कायस्थ महासभा (चित्रांश एक्सप्रेस) द्वारा ‘पिता दिवस’ पर आयोजित अ.भा. कविता प्रतियोगिता में वरिष्ठ कवि, कईं श्रेष्ठ कृतियों के रचयिता एवं अनेक सम्मानों से पुरस्कृत प्रो.(डॉ.) शरद नारायण खरे ने देशभर से प्राप्त प्रविष्टियों में श्रेष्ठता क्रम में ५ चयनितों में स्थान पाकर विशिष्ट प्रतिभा प्रशस्ति-पत्र पाने का गौरव हासिल किया है। छंदबद्ध रचनाओं में विशेषज्ञता रखते वाले साहित्य सेवी डॉ. खरे को सभी मित्रों ने बधाई दी है।