कुल पृष्ठ दर्शन : 182

साहित्यकार बाबू लाल शर्मा को ‘साहित्य पुरोधा’ सम्मान

दौसा(राजस्थान)।

हिन्दी साहित्य संवर्धन के लिए कार्यरत साहित्य समूह कविता बहार (छत्तीसगढ़)द्वारा राजस्थान (सिकंदराबाद) के वरिष्ठ साहित्यकार बाबूलाल शर्मा ‘बौहरा’ को ‘साहित्य पुरोधा’ सम्मान से सम्मानित किया गया है। बहार के संचालक श्री मनीरत्न ने बताया कि,संरक्षक राजेश पाण्डेय एवं संचालक मंडल की सहमति से श्रेष्ठ छंद, रचनाकार,श्रेष्ठ समीक्षक एवं श्रेष्ठ समालोचक के रूप में हिन्दी साहित्य में अनुकरणीय योगदान हेतु दीपावली साहित्य मिलन समारोह में श्री शर्मा को सम्मानित किया गया है। आपको इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों और रचनाकारों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।