कुल पृष्ठ दर्शन : 7

साहित्यकार ‘मानव’ व विजय जोशी का पुस्तकालय में स्वागत

भोपाल (मप्र)।

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी (संस्कृति परिषद, भोपाल) द्वारा गत दिनों अखिल भारतीय अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय कविता सम्मान से सम्मानित डॉ. रामनिवास ‘मानव’ एवं संत सिंगा जी लोक भाषा प्रादेशिक सम्मान से सम्मानित विजय जोशी का लघुकथा शोध केंद्र समिति द्वारा इस उपलब्धि पर शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। उन्हें पुस्तकें भी भेंट की गई।
इस अवसर पर ‘मानव’ (नारनौल, हरियाणा) ने केंद्र को पुस्तकालय हेतु अपनी कृतियाँ भेंट की। केंद्र की तरफ से समिति की निदेशक कांता रॉय ने ‘उड़ान’ तथा अपना कहानी संग्रह ‘रानो’ भेंट किया। सचिव घनश्याम मैथिल, उपाध्यक्ष गोकुल सोनी, सहसचिव मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष सुनीता प्रकाश, साहित्यकार मनोरमा पंत और सत्यजीत राय आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।