धनबाद (झारखंड)।
धनबाद स्टील गेट स्थित सी.सी. डब्लू. कॉलोनी में ‘साहित्योदय’ साहित्यिक संस्था की ओर से संस्था की जिलाध्यक्षा रिंकू दुबे ‘वैष्णवी’ के नेतृत्व में काव्य गोष्ठी और परिचर्चा आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व संपादक ज्ञानवर्धन मिश्र ने की।
आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार व ‘साहित्योदय’ संस्था (धनबाद) के मार्गदर्शक संजय सिंह ‘चंदन’ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इनका स्वागत अंग-वस्त्र और पुष्प गुच्छ से संस्था के सचिव संतोष ओझा ‘प्रभाकर’ ने किया। श्री मिश्र का स्वागत मुख्य अतिथि ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रमिलाश्री तिवारी, डॉ. सुदेश चुघ एवं स्नेह प्रभा पांडेय मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर श्री मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। प्रमिलाश्री तिवारी ने सरस्वती वंदना से गोष्ठी शुरू की। अन्य कवियों में स्नेह प्रभा, सरिता पांडेय, प्रीति कर्ण, शालिनी झा, ‘प्रभाकर’, बृजेश पांडेय एवं कृष्ण देव यादव आदि ने काव्य प्रस्तुति से सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना की एवं संस्था के विकास पर परिचर्चा में विचार व्यक्त किए। सभी कवियों की उत्कृष्ट प्रस्तुति को श्री मिश्र ने सराहते हुए संस्था की सक्रियता पर बल दिया। अतिथियों और कवियों को ‘वैष्णवी’ ने अंग-वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।