कुल पृष्ठ दर्शन :

साहित्य अकादमी की विभिन्न योजनाओं में प्रविष्टियाँ आमंत्रित

उदयपुर (राजस्थान)।

वर्ष २०२५-२६ में राजस्थान साहित्य अकादमी ने विभिन्न सहयोग योजनाओं में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं। पांडुलिपि सहयोग, प्रकाशित ग्रंथ सहयोग, साहित्यिक पत्र-पत्रिका सहयोग और साहित्यकार आर्थिक सहयोग योजनाओं के लिए प्रांत के साहित्यकार ३१ दिसंबर तक प्रविष्टियाँ भिजवा सकते हैं।
अकादमी प्रशासक-संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि वार्षिक योजना अंतर्गत निर्धारित सहयोग योजनाओं में अकादमी की स्थापना ध्येय के अनुरूप अधिकतम लाभ साहित्यकारों को मिले, यही प्रयास हैं। सचिव डॉ. बसंत सिह सोलंकी ने बताया कि पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजनांतर्गत राजस्थान निवासी सृजनशील साहित्यकारों की स्तरीय पांडुलिपियाँ आमंत्रित हैं। जिनकी हिंदी भाषा में ५ या अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं, वे एवं जिनको इस योजना में २ बार सहयोग प्राप्त हो चुका है, वे भी भागीदारी नहीं कर सकेंगे। पांडुलिपि (कम से कम ८० पृष्ठों की) स्पष्ट टंकित तथा बाइडिंग में होनी आवश्यक है। प्रकाशित ग्रंथों पर सहयोग योजना वर्ष २०२५-२६ हेतु राजस्थान निवासी लेखकों से हिंदी भाषा में रचित अथवा अनुदित ग्रंथ आमंत्रित हैं। इसमें कृतियों के प्रथम संस्करण को ही सम्मिलित किया जाएगा। विचारार्थ प्रेष्य पुस्तक की २ प्रति, अपेक्षित प्रमाण-पत्र, व्यय के बिल व विवरण पत्र सहित अकादमी कार्यालय में भिजवा सकते हैं। वे ही पात्र होंगे, जिनकी हिंदी भाषा में ५ से कम कृतियाँ प्रकाशित हैं।

सचिव ने बताया कि साहित्यिक पत्र-पत्रिका आर्थिक सहयोग हेतु राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा राजस्थान की हिंदी भाषा की सृजनशील, आलोचनापरक, शोध विषयक पंजीकृत ‘साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं को वर्ष २५-२६ में आर्थिक सहयोग दिये जाने के संबंध में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही हैं। इच्छुक प्रकाशक, संपादक इस योजना के निर्धारित प्रपत्र के साथ पत्रिका की प्रविष्टि (गत एक वर्ष के प्रकाशित अंक) अकादमी कार्यालय में भिजवा सकते हैं। अकादमी द्वारा ‘साहित्यकार संरक्षित तथा सक्रिय साहित्यकार सहयोग’ योजनांतर्गत राजस्थान निवासी हिंदी के साहित्यकारों से आर्थिक सहयोग हेतु विवरण पत्र आमंत्रित करती हैं। उक्त सभी योजनाओं की प्रविष्टियाँ व प्रस्ताव भिजवाने की अंतिम तारीख ३१ दिसंबर है। योजनाओं के निर्धारित प्रपत्र और नियम कार्यालय तथा वेबसाइट (www.rsaudr.org) से प्राप्त कर सकते हैं।