गाडरवारा (मप्र)।
चेतना मध्यप्रदेश सामाजिक साहित्यिक संस्था द्वारा वर्ष २०२५ के लिए साहित्य सम्मान की घोषणा वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली समिति की अनुशंसा के उपरांत की गई है। यह समारोह ८ जून को गाडरवारा में होगा।
जानकारी के अनुसार सम्मान के तहत सभी साहित्यकारों को सम्मान-पत्र, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और ३१०० ₹ दिए जाएंगे।
इसमें श्रीमती सुषमा चौहान (समग्र साहित्य), श्रीमती आभा स्वामी (उपन्यास), देवेन्द्र कुमार मिश्रा (कहानी/नाटक/एकांकी), कन्हैया साहू, अशोक पटसारिया, डॉ. हस्तीमल आर्य, (काव्य आयाम), विजय बागरी, श्रीमती विंद सोनी, भाऊराव महंत एवं कुमार चंदन आदि को चयनित किया गया है।