कुल पृष्ठ दर्शन : 4

You are currently viewing साहित्य परिषद ने कराया मासिक कवि सम्मेलन

साहित्य परिषद ने कराया मासिक कवि सम्मेलन

मुजफ्फरपुर (बिहार)।

श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में रविवार को नटवर साहित्य परिषद की ओर से मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरा आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. लोकनाथ मिश्र ने की। दोनों में कवियों और शायरों ने खूब रंग जमाया।
परिषद के संयोजक डॉ. नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत आचार्य श्री जानकी वल्लभशास्त्री के गीत ‘यह संवार सितार आया, शारदे झनकार दे सब तार, तेरे द्वार आया…’ से किया गया। डॉ. संगीता सागर ने ‘जब लेता है सागर, सूरज को अपने आगोश है…’ सुनाई, जिस पर भरपूर तालियाँ बजती रही। प्रमोद नारायण मिश्र, शायर डॉ. नर्मदेश्वर मुजफ्फरपुरी, ओमप्रकाश गुप्ता डॉ. मिश्र ने भी बेहतरीन रचनाएँ सुनाकर तालियाँ बटोरी।
सुमन कुमार मिश्र, अरुण कुमार तुलसी, रामवृक्ष राम चकपुरी, अशोक भारती के अलावा सुरेन्द्र कुमार और पल्लव कुमार सुमन की रचनाएँ भी सराही गई।

मंच संचालन सुमन कुमार मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चौधरी ने दिया।