कुल पृष्ठ दर्शन : 10

‘साहित्य विभूषण सम्मान’ से अलंकृत होंगे प्रो. शर्मा

उज्जैन (मप्र) नई दिल्ली में आज १ मार्च की सुबह साढ़े १० बजे इंडिया नेटबुक्स एवं बीपीए फाउंडेशन अवार्ड अलंकरण समारोह आयोजित होगा। इसमें प्रसिद्ध समालोचक एवं विक्रम विश्वविद्यालय (उज्जैन) के हिंदी विभागाध्यक्ष और कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा को ‘साहित्य विभूषण सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा।

आयोजन के संस्थापक-संयोजक वरिष्ठ लेखक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि हिंदी में साहित्य एवं रचनाकर्म को समृद्ध करने के उद्देश्य से प्रो. शर्मा को साहित्य विभूषण सम्मान-शिव प्यारी देवी अवस्थी सम्मान से देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं संस्कृतिकर्मियों द्वारा अलंकृत किया जाएगा। अनेक साहित्यकारों ने प्रो. शर्मा को बधाई दी है।