कुल पृष्ठ दर्शन :

You are currently viewing साहित्य सम्मेलन के बैनर तले हुई काव्य गोष्ठी व परिचर्चा

साहित्य सम्मेलन के बैनर तले हुई काव्य गोष्ठी व परिचर्चा

मनिहारी (बिहार)।

नेशनल पब्लिक स्कूल (मनिहारी) में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के बैनर तले कवि गोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन हुआ। उद्घाटन मनिहारी विधायक और सम्मेलन के संरक्षक मनोहर प्रसाद सिंह ने किया। मुख्य अतिथि सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेश चन्द्र सरस ने की।
विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने भाषण में कविता की परंपरा, छंद, रस और अलंकार पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि कविता आत्मानुभूति और सामाजिक चेतना की सजीव अभिव्यक्ति है। पूर्णिया विवि के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज परासर ने कहा कि यह क्षेत्र ‘मैला आँचल’ और ‘परती परिकथा’ जैसी कालजयी कृतियों की भूमि है। उन्होंने क्षेत्रीय साहित्यिक चेतना को फिर से जागृत करने की जरूरत बताई। गीतकार तेज नारायण चौधरी ने कजरी सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। गीतकार दिवाकर पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा, अजय कुमार, सुरेश चन्द्र सरस और खगेश व्यास आदि ने भी रचना की प्रस्तुति दी।
मंच संचालन सम्मेलन के प्रधान मंत्री डॉ. अवध बिहारी आचार्य ने किया।