आगरा (उप्र)।
संस्था साहित्य साधिका समिति द्वारा खंदारी स्थित होटल विक्रम पैलेस में साहित्यकार डॉ. जसप्रीत कौर फलक (लुधियाना) को उनके सतत सार्थक काव्य-सृजन, विभिन्न विधाओं में शोध परक आलेखों व अनुवाद कार्य के लिए ‘साहित्य साधिका सम्मान’ दिया गया। समारोह में आरबीएस कॉलेज (आगरा) की हिंदी विभागाध्यक्ष रहीं व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह, श्रीमती मिथिलेश पाठक और नीलम रानी गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। सम्मान से अभिभूत डॉ. फलक ने सभी का आभार जताया। कवि कुमार ललित ने कार्यक्रम का संचालन किया।