कुल पृष्ठ दर्शन : 5

सीआईईटी-एनसीईआरटी में २५-२६ को ‘शिक्षक कवि सम्मेलन’

दिल्ली।

राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और शिक्षा में इसके उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु ‘हिंदी पखवाड़ा-२०२५’ के अंतर्गत सीआईईटी-एनसीईआरटी द्वारा २ दिवसीय कार्यशाला आयोजित है। ‘हिंदी पखवाड़ाःडिजिटल शिक्षा में हिंदी भाषा एवं साहित्य’ विषय पर इस कार्यशाला के तहत ‘शिक्षक कवि सम्मेलन’ भी रखा गया है।
जानकारी के अनुसार २५-२६ सितंबर को सम्मेलन कक्ष २०२ (सीआईईटी, एनसीईआरटी) में प्रातः साढ़े ९ बजे से शुरू होगा।
एनसीईआरटी ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और डिजिटल शिक्षा में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अपनी रचनात्मकता और विचारों को साझा करने का यह सुनहरा अवसर न चूकने का आग्रह और भागीदारी हेतु स्वरचित कविता के साथ सबको सादर आमंत्रित किया है।