कुल पृष्ठ दर्शन : 8

‘सृजनिका’ के अंक का लोकार्पण २६ को

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

साहित्य सृजन को समर्पित हिंदी त्रैमासिक पत्रिका ‘सृजनिका’ के छठे अंक का लोकार्पण कार्यक्रम मंगलवार २६ अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। संतोष कुमार झा (प्रधान संपादक) ने बताया कि मुम्बई स्थित यूकेएस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च (बंतारा भवन के सामने, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सादर आमंत्रित हैं।