नई दिल्ली।
हिंदी साहित्य प्रेरक संस्था के स्थापना दिवस पर अलंकरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी (निदेशक हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी) ने दीप प्रज्वलन से किया। समारोह में अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।
इस समारोह में संस्था द्वारा कवि नरेंद्र कुमार बाबा को प्रतिष्ठित जियालाल स्मृति साहित्य रत्न सम्मान उनकी पुस्तक ‘हरफों की दुनिया’ के लिए दिया गया। समारोह में संस्था अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला काजल शकून भी उपस्थित रहीं। सम्मान पर बाबा ने आभार व्यक्त किया। समापन पर संस्था की ओर से उपस्थित साहित्यकारों का अभिनंदन किया गया।
