कुल पृष्ठ दर्शन : 25

स्थापना दिवस मनाया, ६ पुस्तक विमोचित

धनबाद (झारखंड)।

नवल विहान साहित्य कला-सांस्कृतिक मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव होटल आमंत्रण ग्रीन में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनोज बरनवाल ‘अनजान’, महासचिव डॉ. मुकुंद रविदास एवं अनु अगम के कुशल संयोजन में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. श्री राम दुबे व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रो. के. विश्वास ने इस मौके पर ६ पुस्तकें विमोचित की।
आयोजन में विशेष अतिथियों मे दिनेश रविकर, आचार्य संजय सिंह ‘चंदन’, चितरंजन लाल, निरंजन कुमार सिंह, श्याम कुंवर भारती, स्वतंत्र प्रकाशन के प्रबंध निदेशक सुशील स्वतंत्र ने सामूहिक रूप से हिंदी की ६ पुस्तक ‘मन का मनका’ एवं ‘दो दीप’ (उपन्यास), डॉ. अरुणा सोनी कृत ‘सृजन प्रवाह’ (साझा काव्य संग्रह-मुख्य संपादक बरनवाल मनोज ‘अंनजान’, सह-संपादक संदीप महतो), ‘छन्दांजलि’ (काव्य संग्रह), ‘मंजुल कवितांजलि’ (अंजलि किशोर बरनवाल, कविता शर्मा व मंजु बरनवाल) एवं ‘डल जल रहा है’ (उपन्यास, पूनम देवी पृथा) का विमोचन किया।
कई सत्रों मे कवि गोष्ठियाँ की गई, जिसमें दिग्गज साहित्यकारों डॉ. संगीता नाथ, कविता शर्मा, मंजू शरण ‘मंजुल, डॉ. अरुणा सोनी व स्नेह प्रभा पांडेय आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों को बाँध दिया।

संचालन अगम अनु, गज़लकार अनंत महेंद्र व सुमन मिश्रा ने किया।