कुल पृष्ठ दर्शन : 26

You are currently viewing स्मृति में काव्यांजलि अर्पित

स्मृति में काव्यांजलि अर्पित

आगरा (उप्र)।

वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती रमा वर्मा ‘श्याम’ ने रविवार की शाम को यूथ हॉस्टल में काव्य-पंक्तियों
‘भले झर गया हो सुमन डाल से पर, हवाओं में उसकी महक आ रही है।’ द्वारा पति  स्व. श्यामलाल वर्मा (पूर्व जेलर (को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तो, समूचा सभागार भाव-तरंगों में गहरे डूब गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार डॉ. देवेंद्र तोमर रहे।
    यह अवसर श्री श्याम स्मृति वर्तिका ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक साहित्य समारोह का रहा। सतत जारी श्रद्धांजलि की इस श्रृंखला में स्वजनों, स्नेहीजनों संग कवि-साहित्यकारों ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्याम स्मृति सम्मान इस बार रुद्रपुर के युवा कवि विवेक ‘बादल’ को दिया गया। उनके मित्र नवीन जी ने यह सम्मान ग्रहण किया। श्रीमती रमा वर्मा ‘श्याम’ के गीत संग्रह ‘समय के साक्षी’ और बाल कविता संग्रह ‘अ आ इ ई की फुहार’ का विमोचन भी इस मौके पर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. तोमर और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह ने ‘समय के साक्षी’ तथा यशोधरा यादव ‘यशो’ ने ‘अ आ इ ई की फुहार’ की समीक्षा कर रमा जी की रचना धर्मिता को सराहा। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन, श्रीमती शांति नागर, शीलेंद्र वशिष्ठ, डॉ. कुसुम चतुर्वेदी और कमला सैनी ने भी आशीर्वाद दिया।सुप्रसिद्ध कवयित्री निशि राज ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर किरन शर्मा, डॉ. भावना, राज फौजदार, रेखा कक्कड़ और विनय बंसल आदि ने काव्यांजलि से सबको भाव विभोर कर दिया। गौरव गुंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
======