ममता साहू
कांकेर (छत्तीसगढ़)
*************************************
गांधी जी का था एक सपना,
स्वच्छ भारत, स्वच्छ देश हो अपना।
आओ मिलकर इस सपने को
पूरा हम करें,
उत्साह, उमंग और नया जोश,
मन में हम भरें।
स्वच्छता को अपनाएं,
गंदगी को दूर भगाएं।
देश का ऊँचा नाम करें,
स्वच्छ भारत का निर्माण करें।
कूड़ा डालें कूड़ेदान में,
रखें स्वच्छता हमेशा ध्यान में।
आओ एक कदम बढ़ाएं,
स्वच्छता को हम अपनाएं।
गाँव, गली हो या शहर,
स्वच्छता की अब चले लहर।
अपनी आदतों में हम,
अब करें कुछ परिवर्तन।
सूखा कचरा,गीला कचरा,
दोनों का करें उचित प्रबंधन।
जैसे गांधी जी ने सत्याग्रह को अपनाया,
अंग्रेजों को दूर भगाया।
बिल्कुल वैसे ही हम,
सफाई के सत्याग्रह को अपनाकर।
गंदगी और बीमारी का
करें सफाया॥