कुल पृष्ठ दर्शन : 28

You are currently viewing हमारी सरकार चाहिए

हमारी सरकार चाहिए

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************

टैक्स दे-दे कर हम थक गए हैं हर बार,
हमें चाहिए एक कम टैक्स वाली सरकार
भ्रष्टाचार देख-देख होते शर्मसार,
भ्रष्टाचार मुक्त होनी चाहिए सरकार।

काम कर-कर के थक गए हैं जानकार,
सम कार्य वाली होनी चाहिए सरकार
क़ानूनी विविधता का बहुत हो चुका प्रचार,
कम क़ानून वाली होनी चाहिए हमारी आने वाली सरकार।

एक वर्गीय विकास वाली ठीक नहीं सरकार,
हर वर्ग के विकास वाली होनी चाहिए सरकार।
अलग-अलग आचार संहिता वाली उचित नहीं सरकार,
एक आचार संहिता वाली होनी चाहिए सरकार॥