हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा,
लेकर चल रहे हैं हम हिन्दू
हमारी एकजुटता बनी रहे,
हरदम हम रहें सब एक…।
भेदभाव व जात-पात से रहें हम दूर,
हिन्दूओं का आपसी भाईचारा बना रहे
क्योंकि एकता भगवा की पहचान है,
इसलिए हम रहें सब एक…।
हिन्दू धर्म हमारा कभी नहीं सिखाता नफरत,
इसलिए कमजोर नहीं हो हमारा स्वाभिमान
यह एकजुटता बनी रहे,
हरदम हम रहें सब एक…।
विचारों में जिनके सच्चाई,
धर्म व संस्कृति जिनकी धरोहर
हम हिन्दुओं की यही पहचान,
सामाजिक एकता के बल पर
हरदम हम रहें सब एक…।
बहुत तप लिए हम लोगों के विघटन से,
नफ़रत के शिकंजे से अब
हमें।
कोई नहीं घेरने वाला है,
हरदम जब हम रहें सब एक…॥