भोपाल (मप्र)।
प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय (भोपाल) के राज सदन में कला समय का जन्म शताब्दी विशेषांक लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत जिला न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता अतिथि रहे।
कला समय के संपादक भंवर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश गुप्ता ने अतिथि संपादक के रूप में इसे इसे संपादित किया है। उन्होंने संग्रहालय का आभार माना कि संग्रहालय ने हमें परसाई जी का आलेख ‘गर्दिश के दिन’ के २४ पृष्ठ उनकी हस्त लिपि में दिए।
शिल्पकार देवीलाल पाटीदार, कला समय का आवरण बनाने वाले अवधेश वाजपेयी और संग्रहालय के अध्यक्ष रामराव वामनकर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।