बरेली (उप्र)।
हाइकु लैब की सक्रिय सदस्य श्रीमती मधु दीक्षित के हाइकु संग्रह ‘हवाएँ डेट पर’ का लोकार्पण १६ सितम्बर को बरेली में हुआ। प्रख्यात साहित्यकार रमेश गौतम और साहित्यकारों की उपस्थिति में इसे लोकर्पित किया गया। कार्यक्रम संचालन लवलेश दत्त ने किया।