जबलपुर (मप्र)।
हिंदी के प्रचार-प्रसार व हिंदी साहित्य की सेवा में लगे कवि-कवयित्रियों को निरंतर सम्मानित करने के क्रम में गणेश श्रीवास्तव (संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था) व कवि संगम त्रिपाठी (संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा) ने डॉ. आचार्य धनंजय पाठक (झारखण्ड) को ‘हिंदी रत्न सम्मान’ भेंट किया।