कुल पृष्ठ दर्शन : 10

हिंदी अकादमी के सौजन्य से कवियों ने दी लाजवाब प्रस्तुति

दिल्ली।

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में हिंदी अकादमी दिल्ली (दिल्ली शासन) और हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन रखा गया। इसमें कवियों ने अपनी लाजवाब प्रस्तुतियों से छात्रों को खूब आनंदित किया।
डॉ. पूनम सूद के संयोजन में इस कार्यकम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री प्रो. डॉ. पुष्पलता भट्ट
(से.नि.-वेंकटेश्वर कॉलेज) ने की।कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वी.रवि ने सभी कवियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण से हुआ। विभाग के शिक्षकों ने कवियों को सम्मानित किया। प्रथम कवि के रूप में कवि विकास मिश्र ने अपने शेरों-शायरी से छात्रों को आनंदित किया। उसके बाद मेघश्याम मेघ ने अपने गीतों से समां बाँध दिया। इसी क्रम में पुष्पलता भट्ट ने बेहतरीन देशभक्ति की कविता सुनाई। प्रतीक गुप्ता ने हास्य मुक्तकों से सभी को खूब गुदगुदाया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. महिमा और छात्र सूर्यकांत ने बेहतरीन अंदाज में किया। सभी का हार्दिक धन्यवाद शिक्षक प्रो. चंद्रमोहन सिंह रावत ने किया।