हैदराबाद (तेलंगाना)।
केंद्रीय हिंदी संस्थान (हैदराबाद) केंद्र द्वारा तेलंगाना राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, गुरुकुल विद्यालय के माध्यमिक हिंदी अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए नवीकरण पाठ्यक्रम ४ अगस्त से शुरू किया गया, जो १६ अगस्त तक जारी रहेगा। इसके उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान (आगरा) के निदेशक प्रो. सुनील बाबुराव कुळकर्णी ने आभासी मंच के माध्यम से की।मुख्य अतिथि हिंदी संस्थान के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे रहे।
इस अवसर पर पाठ्यक्रम संयोजक व संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. फत्ताराम नायक, डॉ. दीपेश व्यास, अतिथि प्रवक्ता एवं डॉ. एस. राधा भी उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कुल ५८ प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। प्रशिक्षण के दौरान रस, छंद एवं अलंकार, शब्द, शक्तियाँ, व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र निर्माण में साहित्य की भूमिका आदि विषय पर प्रतिभागी कक्षा अध्यापन कार्य करेंगे। डॉ. साकेत सहाय ‘हिंदी शिक्षण में प्रौद्योगिकी का प्रयोग (विशेषकर-ए आई), हिंदी में रोजगार की संभावनाएँ’ विषय पर विशेष व्याख्यान से प्रतिभागियों को ज्ञानार्जित करेंगे।
कार्यक्रम संचालक डॉ. दीपेश व्यास ने सभी का परिचय कराया। डॉ. एस. राधा ने सभी का आभार व्यक्त किया।