कुल पृष्ठ दर्शन : 25

You are currently viewing हिंदी अध्यापकों के लिए किया नवीकरण पाठ्यक्रम का उद्घाटन

हिंदी अध्यापकों के लिए किया नवीकरण पाठ्यक्रम का उद्घाटन

हैदराबाद (तेलंगाना)।

केंद्रीय हिंदी संस्थान (आगरा) के हैदराबाद केंद्र द्वारा तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के माध्यमिक विद्यालय के हिंदी अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए ४७२ वें नवीकरण पाठ्यक्रम का आयोजन हैदराबाद केंद्र पर किया गया है। इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन ५ अगस्त को किया गया। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान (आगरा) के निदेशक प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी ने की।
समारोह में मुख्य अतिथि उस्मानिया विवि की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डब्ल्यू माया देवी थी। क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे, पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. फत्ताराम नायक, कार्यालय अधीक्षक डॉ. एस. राधा तथा डॉ. संध्या दास मंच पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आभासी मंच से प्रो. कुलकर्णी ने कहा कि, मल्टीमीडिया हम सब पर हावी होता जा रहा है, जिसके कारण पढ़ने की परंपरा समाप्त हो रही है। ऐसे में नवीकरण पाठ्यक्रम की आवश्यकता अनिवार्य हो रही है।प्रो. वानोडे ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रो. देवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, भाषा मनुष्य के अंधकारमय जीवन को प्रकाशमय बनाने का साधन है। आज के विद्यार्थी ही कल के भावी नागरिक हैं। हमें उनकी शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है।
संचालन डॉ. नायक ने किया। डॉ. राधा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।