हैदराबाद (तेलंगाना)।
केंद्रीय हिंदी संस्थान (हैदराबाद केंद्र) द्वारा तेलंगाना राज्य के निर्मल जिले के हिंदी अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए नवीकरण पाठ्यक्रम का आयोजन ८ से २० सितम्बर तक किया गया। इसका समापन शुक्रवार को केंद्रीय हिंदी संस्थान (आगरा) के निदेशक प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी ने आभासी मंच के माध्यम से अध्यक्षता करते हुए किया।
इसमें मुख्य अतिथि हैदराबाद विवेकानंद शास. महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रो. अनुपमा रहीं। पाठ्यक्रम संयोजक हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. फत्ताराम नायक, डॉ. दीपेश व्यास, अतिथि प्रवक्ता एवं डॉ. एस. राधा ने सर्वप्रथम अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। २६ प्रतिभागियों ने कक्षा में उपस्थित हो प्रशिक्षण प्राप्त किया। अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो. कुलकर्णी ने कहा कि पूरा विश्वास है कि इस पाठ्यक्रम में न केवल हिंदी का ज्ञान अर्जित किया होगा, साथ में अनौपचारिक मुद्दों पर जीवनानुभवों को समृद्ध किया होगा। जो कुछ भी यहाँ ज्ञान पाया है, उसे अपने छात्रों तक ले जाएँ और लाभान्वित करें। प्रो. अनुपमा ने कहा कि यहाँ प्रशिक्षण में जो सीखा है, वह समाज में जाना आवश्यक है।
संचालन एवं आभार ज्ञापन ए. वेंकटेश द्वारा किया गया।