कुल पृष्ठ दर्शन : 4

You are currently viewing हिंदी कार्यशाला में वक्ताओं ने दी कईं विषयों पर महती जानकारी

हिंदी कार्यशाला में वक्ताओं ने दी कईं विषयों पर महती जानकारी

हैदराबाद (तेलंगाना)।

भारत के रक्षा उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में कर्मचारियों के लिए ९ जून को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मिधानि ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसरण में आयोजित की, जो ३ सत्रों में संचालित हुई।
आरंभ में डॉ. बी. बालाजी, प्रबंधक (हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार) मिधानि ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और हिंदी कार्यशाला के आयोजन की अनिवार्यता तथा उद्देश्य को करते हुए सत्रों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में राजभाषा नीति, राजभाषा कार्यान्वयन में कंप्यूटर की भूमिका, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण के बेसिक गुर सहित प्रशासनिक शब्दावली जैसे विषयों पर व्याख्यान होंगे। उन्होंने प्रथम सत्र में कंप्यूटर पर हिंदी टंकण के विषय पर व्याख्यान दिया।
दूसरे सत्र के विषय ‘कार्यालयीन कामकाज में प्रयुक्त प्रशासनिक शब्दावली’ पर हिंदी शिक्षण योजना (राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय) के सहायक निदेशक (से.नि.) मु. कमालुद्दीन ने रोचक व्याख्यान दिया। विभिन्न प्रशासनिक शब्दावली के निर्माण पर चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशासनिक शब्दों की उत्पत्ति की जानकारी देते हुए उसके अनुप्रोयग के विभिन्न संदर्भों से परिचित कराया।

तृतीय सत्र में आईआरडीएआई के हिंदी अधिकारी रवि रंजन ने ‘कार्यालय में राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन क्यों और कैसे ?’ विषय पर अपने व्याख्यान के दौरान राजभाषा नीति से संबंधित राजभाषा अधिनियम, 1963 की धाराओं व राजभाषा नियमों आदि के संबंध में सारगर्भित चर्चा की। उन्होंने रेखांकित किया कि भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा के कार्यान्वयन का दायित्व उन सभी कर्मचारियों पर है, विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हैं। समापन प्रतिभागियों द्वारा राजभाषा में कार्य करने हेतु शपथ से हुआ।