जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत निरंतर कार्य कर रही है। इस यज्ञ को सारे देश में प्रचारित-प्रसारित करने में अहम योगदान देने वाले कई कलमकारों व पत्रकारों को सभा ने सम्मानित किया है।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि जो कलमकार व पत्रकार सभा को अभियान में निरंतर सहयोग कर रहे हैं, उन्हें भी १४ सितंबर २०२६ को आयोजन में शामिल कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में पत्रकार राकेश आनन्दकर (अजमेर), अनिल मिश्रा (रायपुर), श्रीराम राय (औरंगाबाद), रोहित मिश्रा ‘राष्ट्रवादी’ (बाराबंकी), सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ (हिंदीभाषा डाट कॉम, इंदौर), अनिता के. शाह (वडोदरा), दिनेश प्रकाश बहुगुणा (देहरादून), आनंद पाण्डेय (शहडोल), सतीश कुमार पांडे (जबलपुर) एवं प्रतिमा पाठक (दिल्ली) आदि को सम्मानित किया है। महासचिव प्रदीप मिश्र, सलाहकार सोमनाथ शुक्ल व श्री त्रिपाठी ने सभी से अभियान में सहयोग की अपील की है।
