जबलपुर (मप्र)।
हिंदी के प्रचार-प्रसार में समाचार और साहित्य के अतुलनीय योगदान हेतु हिन्दीभाषा डॉट काम को सम्मानित किया गया है। हिन्दी सेवार्थ यह सम्मान सरस्वती हिन्दी महाविद्यालय फाउंडेशन (हैदराबाद) ने अन्य पत्रकारों एवं सम्पादकों को भी दिया है।
प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा (जबलपुर) के संस्थापक और फाउंडेशन के संयोजक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में विशिष्ट योगदान हेतु हिंदी पत्रकारिता सम्मान-२०२५ से लोकप्रिय मंच हिन्दीभाषा डॉट कॉम के संस्थापक व सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ (इंदौर, मप्र) को सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में पत्रकारिता क्षेत्र से संतोष पाण्डेय, अजय पांडेय, सतीश कुमार पांडेय, शिवशंकर तिवारी, नीरज कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार अखिल, बलराम तिवारी, विनोद निराश, विजय दुसेजा, अनिल शिवदर्शन मिश्रा एवं अनिता के. शाह को भी फाउंडेशन (एस.एच.एम.वी., हैदराबाद, तेलंगाना) के संस्थापक डाॅ. विजय कुमार व उपाध्यक्ष श्रीकांत रेड्डी ने सतत प्रेरणादायक कार्य करने हेतु यह सम्मान दिया है।
सभा के संरक्षक डॉ. धर्मप्रकाश वाजपेयी, प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, सीमा शर्मा व डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ ने सभी को बधाई दी है।