जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा १३-१४ सितंबर को दिल्ली में हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा के माध्यम से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत विभिन्न आयोजन कर रही है। सम्मेलन में डॉ. कालिन्दी बृजेश त्रिपाठी की किताब ‘प्रवाह’ विमोचित की जाएगी।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में डाॅ. धर्म प्रकाश वाजपेयी, प्रदीप मिश्र, सार्थक गौड़, डॉ. सोमनाथ शुक्ल आदि जुटे हुए हैं। इसमें कवियों व हिंदी प्रेमियों के सम्मान, हिंदी पर विचार अभिव्यक्ति के साथ ही काव्य धारा प्रवाहित होगी और कई पुस्तकों का विमोचन होगा।