राजभाषा बैठक…
सिमुलतला (बिहार)।
हिंदी भाषा में काम करने में गर्व की अनुभूति होती है। इसलिए हम सभी रेलकर्मी हिंदी में कार्य करें।
त्रैमासिक राजभाषा क्रियान्वयन समिति की बैठक में सोमवार को स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने यह बात कही। यह सिमुलतला स्टेशन स्थित प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में आयोजित की गई। आपने विभिन्न स्टेशनों में तैनात कर्मियों को ईमानदारीपूर्वक हिंदी में कार्य करके प्रसार में बल देने को प्रेरित किया राजभाषा प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सभी रेलकर्मी हिंदी में विभागीय कार्य बहुत ही ऊर्जावान भाव से कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। आगामी बैठक में कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए रेलकर्मियों के स्वजनों द्वारा हिंदी निबंध, दोहा लेखन व भाषण आदि कार्यक्रम की करने की सलाह दी गई।
◾पुस्तकालय की अनुमति जल्द
बैठक में बताया कि सिमुलतला में जल्द ही पुस्तकालय की अनुमति मिलेगी। पुस्तकालय से रेलकर्मियों के साथ उनके स्वजनों को साहित्य, नाटक, दोहा पुस्तक सहित अखबार पढ़ने और अध्ययन में सहूलियत मिलेगी।