जबलपुर (मप्र)।
माँ नर्मदा के पावन तट स्थित संस्कारधानी में ३० जनवरी को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा हिन्दी महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इसमें रचनाकार गंगा यमुना सरस्वती की कृपा से काव्य धारा भी प्रवाहित करेंगे।
सभा के संस्थापक-आयोजक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ अपनी भाषा को समृद्ध बनाने की दिशा में एक कदम है, जिसमें हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
आपने बताया कि डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेयी (दिल्ली) प्रातः ११ बजे कला वीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय (भंवरलाल गार्डन) में इसमें शामिल होंगे। इसी तरह अन्य राज्यों से भी साहित्यकारगण शामिल होंगे।