कुल पृष्ठ दर्शन : 139

You are currently viewing हिंदी राष्ट्र को एकसूत्रता में पिरोने का सशक्त माध्यम-ओम बिरला

हिंदी राष्ट्र को एकसूत्रता में पिरोने का सशक्त माध्यम-ओम बिरला

लोकार्पण…..

नई दिल्ली।

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने नए भारत के निर्माण में राष्ट्रभाषा हिंदी की उपयोगिता को आवश्यक बताते हुए कहा कि मानव और सभ्यता के विकास का आधार भी भाषा ही है। हिंदी ही है जो विविधताओं से भरे हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोती है।
श्री बिरला ने अपने निवास पर लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा के प्रतिनिधियों से चर्चा में उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। मंडल का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष ललित गर्ग ने किया,जिसमें पूर्व अध्यक्ष हरीश चौधरी,उपाध्यक्ष अदीप वीर जैन,उपाध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री बिरला ने क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हिंदी निबंध प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण किया।
श्री गर्ग ने बताया कि, प्रतियोगिता में प्रथम ३ विजेताओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा
क्लब की ओर से श्री बिरला की उल्लेखनीय हिंदी सेवाओं के सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति-पत्र,शाॅल, माला एवं गुलदस्ता भेंट किया गया।
श्री गर्ग ने इस अवसर पर वर्तमान सरकार से अपेक्षा की कि वह हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठापित करे।

Leave a Reply