मुम्बई (महाराष्ट्र)।
हिंदी की वेबसाइट स्वर्गविभा द्वारा ‘राष्ट्रीय सम्मान योजना २०२५’ हेतु ३० जून तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। साहित्यकारों को उनका परिचय एवं हिंदी की किसी भी विधा में प्रेषित सर्वश्रेष्ठ पुस्तक भेजनी है।
सचिव राजीव सिंह (swargvibha@gmail.com, ७९८०८५६०४४) ने बताया, कि चयनित पुस्तक के मूल्यांकन के आधार पर रचनाकारों को स्वर्ग विभा अध्यक्षा ‘डॉ. श्रीमती तारा सिंह विशिष्ट राष्ट्रीय सम्मान २०२५’ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रविष्टियाँ निःशुल्क हैं एवं चयनित साहित्यकारों को प्रशस्ति-पत्र तथा ट्राफी डाक द्वारा प्रेषित किया जाएगा।