कुल पृष्ठ दर्शन : 245

You are currently viewing ‘हिंदी-हृदय-तरंग’ कार्यक्रम २४ सितम्बर को, होगी काव्य प्रस्तुति

‘हिंदी-हृदय-तरंग’ कार्यक्रम २४ सितम्बर को, होगी काव्य प्रस्तुति

नीदरलैंड्स।

स्वाधीनता के ‘अमृत महोत्सव’ के अमर ऐतिहासिक पर्व व बाबा विनोबा भावे की इसी माह जयंती के उपलक्ष्य में प्रो.पुष्पिता अवस्थी के मार्गदर्शन में ‘हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन (नीदरलैंड्स), वैश्विक हिंदी सम्मेलन (मुंबई)तथा विश्व हिंदी परिषद (दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में नीदरलैंड्स के ‘दक्षेश्वर धाम’ में राजभाषा हिंदी माह के अंतर्गत ‘हिंदी-हृदय-तरंग’ कार्यक्रम शनिवार २४ सितम्बर को दोपहर ३ बजे से होगा। इसमें विदेश में अपनी मातृभूमि और संस्कृति के दीवाने भारतीयों और भारतवंशियों द्वारा हिंदी-सरनामी की कविता, ग़ज़ल, भजन तथा लोक गीतों की मनोरम प्रस्तुति होगी। फाउं. के संयोजक मंडल ने इच्छुक प्रतिभागियों से निवेदन किया है कि, पं. शंकर उपाध्याय (मो. +31647334747) और ईमेल आईडी (hindiuf@gmail.com) पर अपना नाम १५ सितम्बर तक देने की कृपा करें, जिससे कार्यक्रम की रूपरेखा बन सके।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई)

Leave a Reply