जबलपुर (मप्र) |
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु अपने अभियान के तहत इस वर्ष भी दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन १३ सितंबर को डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेयी के संस्थान (१८, पूसा रोड, करोलबाग, नई दिल्ली) में किया जाएगा।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी और संयोजक प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ के अनुसार दोपहर २ बजे से आयोजन शुरू होगा। इसमें कवि, साहित्यकार, समाजसेवी, पत्रकार व शिक्षाविद मुख्य रूप से शामिल हो रहे हैं। इसमें सभी शामिल हो सकते हैं। हिंदी के प्रचार-प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में किए गए कार्यों पर अभिव्यक्ति हेतु इस आयोजन में देशभर से आए कवि-कवयित्रियों की प्रतिनिधि रचनाओं की काव्य फुहार १४ सितम्बर को दोपहर १ बजे से लालकिले के पास बरसेगी।