नाथद्वारा (राजस्थान)।
प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था नाथद्वारा साहित्य मंडल द्वारा ‘हिन्दी दिवस’ पर राज्य स्तरीय कहानी लेखन प्रतियोगिता कराई जा रही है।इच्छुक कहानीकार टंकित कहानी २४ जून तक व्हाट्सअप (९४२३३ ५०२४२) अथवा ई-मेल 53prabh at@gmail.com पर भेज सकते हैं।
मंडल के प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा ने बताया, कि ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (कोटा) के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को संयोजक बनाया गया है। चयनित ३ सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों को संस्था द्वारा १३-१४ सितंबर को नाथद्वारा में आयोजित समारोह में सम्मानित कर प्रत्येक को २१०० ₹ से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। आपने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का कोई भी मूल निवासी कहानीकार भाग ले सकता है एवं कहानी समाज को कोई न कोई सकारात्मक और प्रेरक संदेश देने वाली किसी भी विषय पर (शब्द सीमा ५००-७००) लिखी जा सकती है। प्राप्त कहानियों की संकलन पुस्तक प्रकाशित की जाएगी।