◾२७ मार्च से विभिन्न सत्र में भाषाविद करेंगे विषयों पर मंथन
मुम्बई (महाराष्ट्र)।
मुम्बई विवि के हिंदी विभाग एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय (भारत सरकार) द्वारा ३ दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी २७ मार्च से आयोजित की जा रही है। ‘हिन्दी भाषा एवं साहित्य में कौशल विकास’ विषय पर इसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीनारायण तिवारी (संपादक यशोभूमि, मुम्बई) रहेंगे।
संयोजक डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय (अध्यक्ष-हिंदी विभाग, विवि), संगोष्ठी समन्वयक डॉ. अनिल सिंह (अधिष्ठाता, विवि) व संगोष्ठी प्रभारी डॉ. दीपक पाण्डेय (सहायक निदेशक, भाषा केंद्रीय हिंदी निदेशालय) ने बताया कि प्रातः साढ़े १० बजे इसका उद्घाटन होगा। अध्यक्ष प्रो. डॉ. रवींद्र कुलकर्णी (कुलपति, मुम्बई विवि) के साथ उद्घाटनकर्ता डॉ. सुनील कुलकर्णी (निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय) हैं, जबकि बीज वक्तव्य डॉ. सूर्यप्रसाद दीक्षित (प्रख्यात आलोचक) देंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेंद्र पाठक (सदस्य, साहित्य अकादमी, भारत सरकार), श्रीमती मंजू लोढ़ा (उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी) आदि हैं।
आपने बताया कि संगोष्ठी
फिरोजशाह मेहता भवन सभागार, कालिना परिसर (मुम्बई विवि) में होगी। प्रथम सत्र का विषय ‘हिंदी भाषा, मीडिया, अनुवाद और कौशल विकास’ है, जबकि २८ मार्च को द्वितीय सत्र का विषय ‘हिंदी कविता और कौशल विकास’ व तृतीय सत्र का विषय ‘हिंदी कविता और कौशल विकास’ है। इसी कड़ी में २९ मार्च को चतुर्थ सत्र का विषय ‘हिंदी नाटक, सिनेमा , विविध कलाएं और कौशल विकास’ है। मुख्य अतिथि अखिलेंद्र मिश्र (प्रख्यात अभिनेता व साहित्यकार) रहेंगे।