कुल पृष्ठ दर्शन : 15

हिन्दी समाचार कार्यक्रमों का अंग्रेजीकरण एवं उर्दूकरण तत्काल रोकने की मांग


प्रति,
संयुक्त सचिव,
राजभाषा विभाग, नई दिल्ली

विषय-प्रसार भारती द्वारा हिन्दी समाचार कार्यक्रमों का सुनियोजित अंग्रेजीकरण एवं उर्दूकरण तत्काल रोकने की मांग।

महोदय,

  सविनय निवेदन है, कि प्रसार भारती के अंतर्गत प्रसारित होने वाले हिन्दी समाचार कार्यक्रमों में योजनाबद्ध ढंग से हिन्दी भाषा की शुद्धता को नष्ट किया जा रहा है। यह केवल भाषा परिवर्तन का प्रश्न नहीं है, अपितु भारतीय सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्रभाषा के प्रति जान-बूझकर की जा रही उपेक्षा का गंभीर मामला है।

◾वर्तमान स्थिति:हिन्दी समाचारों में हिंग्लिश और उर्दू मिश्रित भाषा का व्यापक प्रयोग हो रहा है। देवनागरी लिपि का क्रमिक उन्मूलन किया जा रहा है और रोमन लिपि का अनावश्यक प्रयोग बढ़ाया जा रहा है। लोकप्रिय और प्रचलित हिन्दी-संस्कृत शब्दों की जान-बूझकर उपेक्षा की जा रही है और उनके स्थान पर अंग्रेजी या उर्दू शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।
◾विशिष्ट उदाहरण:’मुख्य समाचार’ जैसे पारंपरिक शब्द को हटाकर ‘खास खबरें’ या ‘हैडलाइंस’ का प्रयोग किया जा रहा है। ‘प्रधानमंत्री’ के स्थान पर ‘पीएम’ अथवा ‘प्राइम मिनिस्टर’ कहा जा रहा है। समाचार वाचक और संवाददाता जानबूझकर अंग्रेजी एवं उर्दू शब्दों का सम्मिश्रण कर रहे हैं, जिससे शुद्ध हिन्दी का स्वरूप बिगड़ रहा है।
◾प्रशासनिक उदासीनता:दर्शकों द्वारा की गई शिकायतों को ‘आम बोलचाल की भाषा’ कहकर खारिज किया जा रहा है। न तो कोई दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं और न ही कोई प्रभावी प्रशिक्षण व्यवस्था की जा रही है। भाषा प्रदूषण न केवल शैक्षिक और सांस्कृतिक दृष्टि से हानिकारक है, बल्कि यह राजभाषा अधिनियम और सरकारी आदेशों का सीधा उल्लंघन है।
◾अनुरोध:इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय और समयबद्ध जांच करवाई जाए। हिन्दी समाचारों में शुद्ध हिन्दी का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएँ। देवनागरी लिपि के संरक्षण और प्राथमिकता हेतु आवश्यक प्रावधान लागू किए जाएँ।अनावश्यक अंग्रेजी और उर्दू शब्दों के प्रयोग पर रोक लगाई जाए।
समाचार वाचकों और संपादकीय टीमों के लिए अनिवार्य भाषिक प्रशिक्षण आयोजित किया जाए।
समाचार शीर्षकों, लोगो और स्क्रीन ग्राफिक्स में देवनागरी को अनिवार्य और प्राथमिक स्थान दिया जाए।
कृपया उपर्युक्त बिंदुओं पर त्वरित और ठोस कार्यवाही की जाए तथा की गई कार्यवाही की सूचना लिखित रूप से उपलब्ध कराई जाए। आपके उत्तर एवं त्वरित कार्यवाही की प्रतीक्षा है।

सधन्यवाद।

🔹अभिषेक कुमार
ग्राम सुल्तानगंज, रायसेन (मध्यप्रदेश)