कुल पृष्ठ दर्शन :

हिन्दी सलाहकार परिषद में डॉ. साकेत कुमार सहाय बने सदस्य

हैदराबाद (तेलंगाना)।

प्रयोजनमूलक हिन्दी के अध्येता के रूप में प्रसिद्ध डॉ. साकेत कुमार को भारत सरकार के राजपत्र के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में गैर सरकारी सदस्य के रूप में हिन्दी सलाहकार परिषद का सदस्य चुना गया है। भारत सरकार के ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं राजभाषा विशेषज्ञ डॉ. सहाय को इस मनोनयन पर मित्रों, शुभचिंतकों एवं लेखक साथियों ने शुभकामनाएं दी हैं।