जबलपुर (मप्र)।
डाॅ. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ (लखनऊ) हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव में शारीरिक शिथिलता के बाद भी हिंदी सेवा में लगे रहने हेतु आपको सशक्त हस्ताक्षर संस्था के आयोजन व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संयोजन में ‘हिंदी रत्न सम्मान’ दिया गया। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा जबलपुरी’, मदन कुमार श्रीवास्तव व जी.एल. जैन ने बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है।