जबलपुर (मप्र)।
सशक्त हस्ताक्षर संस्था व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने संयुक्त रूप से हिन्दी सेवी डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ व श्रीमती आरती बड़ोदे ‘प्रियाश्री’ (मध्यप्रदेश) को ‘हिंदी रत्न सम्मान’ प्रदत्त किया है। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी का माँ भारती की सेवा हेतु समर्पित भाव से हिंदी के प्रचार-प्रसार व हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान जारी है।