हाथरस (उप्र)।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ब्रज प्रांत और काव्यदूत परिवार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर विशेष आभासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश से ५१ हिन्दी साधकों को ‘हिन्दी सेवी सम्मान-२०२४’ से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर तंजानिया-अफ्रीका की ५ वर्षीय सार्थकी अग्रवाल ने अपनी कविता प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मानित साहित्यकारों में अब्दुल रहमान, वीरेंद्र जैन, अर्चन गुप्ता, डॉ. कृष्ण कुमारी आर्य और राजभाषा अधिकारी डॉ. संतलाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रदीप वैरागी ने आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हिन्दी को लेकर हमें गर्व महसूस करना चाहिए और अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।
समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।