कुल पृष्ठ दर्शन : 10

है सम्मोहक हिंदी

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

सौम्य, सुमधुर, सम्मोहक हिंदी
सरल, सुलभ है सुवासित हिंदी,
संस्कृत की यह सुता कहाती-
सत्यं,शिवं,सुंदरम् हिंदी।

सभ्य, शिष्ट, सम्मानित हिंदी
सदाचार संचारित हिंदी,
हो सामूहिक शक्ति प्रदर्शन-
करें सरकारी कार्य में हिंदी।

सुबह-शाम सब बोलें हिंदी
सज्जन सरिस सुवासित हिंदी,
संत समागम में शोभित है-
सरस-सुधा बरसाती हिंदी।

सुर-संगीत सजाती हिंदी,
साहित्य सभी बताती हिंदी
संघर्षों के बीच फँसी यह-
सर्व शक्ति संचालित हिंदी।

शुभ्र सुशोभित माथे बिंदी,
संतति संचित सृजन है हिंदी।
सहज, सरल सर्वोपरि भाषा-
सूर्य सदृश्य चमकती हिंदी॥