दिल्ली।
पीएम-युवा ३.० मेंटरशिप योजना युवा लेखकों के लिए सुनहरा अवसर है। आप अब अपनी कहानियों और विचारों को राष्ट्र के साथ साझा कर सकते हैं। इसमें आवेदन की अंतिम तारीख १० जून २०२५ है।
शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें चयनित होने पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, ५० हजार ₹ की मासिक छात्रवृत्ति और प्रकाशित होने का सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया कड़ी (innovateindia.mygov.in/yuva-२०२५) पर उपलब्ध है। इस महत्वपूर्ण जानकारी को मित्रों और युवा लेखकों के साथ ज़रूर साझा करें।