भोपाल (मप्र)।
मप्र साहित्य अकादमी के नरेश मेहता सम्मान से अलंकृत राजधानी के वरिष्ठ लेखक और स्तंभकार विनोद नागर को महाराष्ट्र के नासिक में ‘विद्योत्तत्मा साहित्य विभूति’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह ११ जनवरी को माहेश्वरी भवन में विद्योत्तमा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में दिया जाएगा। चयन समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र ने बताया कि श्री नागर का चयन उनकी पुस्तक ‘लिखा तो छपा’ के लिए किया गया है। गत ५ दशक से लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय श्री नागर की १० पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं।