दिल्ली।
आचार्य काकासाहेब कालेलकर एंव विष्णु प्रभाकर की स्मृति को समर्पित ‘सन्निधि संगोष्ठी’ में इस बार ‘जानी-अनजानी विधाएं’ पर कार्यशाला में सभी सादर आमंत्रित हैं। इसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर वाजपेई और वक्ता ममता किरण हैं।
आयोजक गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा एवं विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से अतुल कुमार प्रभाकर ने बताया कि, कार्यशाला के अध्यक्ष ओम निश्चल होंगे। नयी दिल्ली स्थित गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा (सन्निधि, १-जवाहर लाल नेहरू मार्ग, राजघाट) में १६ अगस्त को शाम ४ बजे से यह होगी। बतौर निवेदक कुसुम शाह, केदारनाथ ‘शब्द मसीहा’ एवं अंजू खरबन्दा आदि ने सभी साहित्य प्रेमियों से इसमें सहभागिता का आग्रह किया है।