दिल्ली। हिंदी पत्रकारिता के २०० गौरवशाली वर्षों के स्मरणोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह–२०२५ का आयोजन वैश्विक स्तर पर भव्य रूप से किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का प्रमुख कार्यक्रम १६ जून को भारतीय समयानुसार शाम ६ बजे ‘हिंदी की वैश्विक पत्रकारिता:विविध आयाम’ विषय पर विषय-विशेषज्ञों के साथ संवाद के रूप में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य संयोजक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला (संस्थापक-न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन) के अनुसार प्रमुख वार्ताकार के रूप में डॉ. जवाहर कर्नावट (निदेशक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र (भोपाल) उपस्थित रहेंगे। संवाद के मुख्य वक्ता डॉ. शैलेश शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं वैश्विक संपादक) हैं। आयोजन का हिस्सा बनने हेतु पंजीकरण कड़ी (https://tinyurl.com/IHJM202 5ForAllPrograms) उपलब्ध है।
कुल पृष्ठ दर्शन : 11