दिल्ली।
आज २१ जून की शाम को अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी विश्व हिंदी संगठन (नई दिल्ली) एवं लोक बात यूट्यूब चैनल के संयुक्त तत्वावधान में विष्णु प्रभाकर जी की जयंती पर ‘हिंदी के बेजोड़ कथाशिल्पी:विष्णु प्रभाकर’ विषय पर होगी। इसकी अध्यक्षता डॉ. रामा तक्षक (नीदरलैंड) करेंगे। इसमें सभी सादर आमंत्रित हैं।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अतुल प्रभाकर (सुपुत्र-विष्णु प्रभाकर) एवं मार्गदर्शक डॉ. आलोक रंजन पाण्डेय (अध्यक्ष-विश्व हिंदी संगठन) और वक्ता डॉ. संतोष सुभाषराव कुलकर्णी (महाराष्ट्र), डॉ. गीता एच. तलवार (कर्नाटक) रहेंगे। इसमें पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है और पंजीकृत प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। पंजीयन लिंक ( https://forms.gle /bMQtrTzWaeV1UobM7)
औऱ व्हाट्सएप ग्रुप लिंक (https:// chat.whatsapp.com/KVsnr423kvx3eVBITmPnoP) से इसमें सायं ६ बजे से शामिल होना है।