कुल पृष्ठ दर्शन : 27

२८ को ‘सबमें राम शाश्वत श्री राम’ विषयक अंतर. तरंग संगोष्ठी


झाँसी (उप्र)। हिन्दी साहित्य भारती द्वारा २८ जनवरी मंगलवार को संध्या ६ बजे से ‘सबमें राम शाश्वत श्री राम’ विषयक उद्बोधन श्रृंखला के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय तरंग संगोष्ठी होगी। वरिष्ठ लेखक-विचारक अनिल जोशी इसमें वक्ता रहेंगे।
     निवेदक डॉ. रमा सिंह जादौन (केंद्रीय उपाध्यक्ष) व रुचि निवेदिता (केंद्रीय आयाम तकनीकी प्रभारी) ने बताया कि विषय बिन्दु ‘विदेशों में राम के प्रति दृष्टि और प्रातिष्ठ्य’ पर इस कार्यक्रम में सान्निध्य अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र शुक्ल का रहेगा एवं अध्यक्षता केंद्रीय सर्वायाम प्रभारी आचार्य देवेंद्र देव करेंगे। कार्यक्रम में लिंक (https://youtube.com/ channel/UCYdR3PCSoaJwFD5DNG88gcA?si=HLikDw0AlXl8fhKs) से जुड़ा जा सकता है।