भोपाल (मप्र)।
डॉ. कर्नल गिरजेश सक्सेना की कृति ‘पतझड़ के फूल’ (काव्य संग्रह) पर वनमाली सभागार (ग्लोबल स्किल विवि भोपाल) में लोकार्पण कार्यक्रम किया गया। लोकार्पण एवं चर्चा के आयोजन में पुस्तक की समीक्षा पर लेखक घनश्याम मैथिल ने भी अपनी बात प्रस्तुत की।
इस आयोजन में डॉ. सक्सेना की अन्य कृति ‘तुणीर’ का भी लोकार्पण हुआ, जिस पर समीक्षा सुदर्शन सोनी ने प्रस्तुत की। डॉ. अरुणा पाठक की कृति का भी लोकार्पण हुआ। इस पर विशाखा राजुरकर ने समीक्षा प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं कथाकार संतोष चौबे ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि बलराम गुमाश्ता उपस्थित रहे। स्नेहिल सानिध्य वरिष्ठ कथाकार मुकेश वर्मा का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्रीमती ज्योति रघुवंशी ने दिया। विनय उपाध्याय, मोहन सागोरिया, कांता रॉय, डॉ मौसमी परिहार, सुरेश पटवा सहित अनेक साहित्यकार, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सुंदर संचालन महीप निगम ने किया।